24 जुलाई से चीनी नागरिकों को पर्यटक वीज़ा में बहाली

23 जुलाई को चीन में भारतीय दूतावास ने चीनी सोशल मीडिया वएबो पर 24 जुलाई से चीनी नागरिकों को भारत आने के पर्यटन वीज़ा आवेदन की बहाली करने की घोषणा की। यह कदम 2020 में अस्थायी रूप से रूकने के पांच साल के अंतराल बाद पहली बार चीनी नागरिकों को फिर से यात्रा वीज़ा जारी करने की शुरूआत है।

इससे पहले भारत ने चीनी नागरिकों के लिए व्यापारिक वीज़ा पर भी कुछ सीमाएं लगा रखी थीं, लेकिन हाल ही में इन प्रतिबंधों में भी कुछ हद तक ढील दी गई है।

चीनी विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाखुन ने 23 जुलाई को नियमित संवाददाता सम्मेलन में टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन भारत के साथ संवाद और परामर्श बनाए रखने को तैयार है, ताकि दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही की सुगमता लगातार बढ़ाई जा सके। “हमने इस सकारात्मक कदम पर पूरा ध्यान दिया है। लोगों की आवाजाही को सुगम बनाना सभी पक्षों के साझा हित में है।”

滚动至顶部