शी चिनफिंग ने शिनच्यांग की विभिन्न जातियों और जगतों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 सितंबर को दोपहर के बाद उरुमुची में शिनच्यांग की विभिन्न जातियों और जगतों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ओर शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की जनता का हार्दिक अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि वे एकजुट होकर आगे बढ़ते हुए चीनी आधुनिकीकरण में सुंदर शिनच्यांग का निर्माण करेंगे।

शी चिनफिंग ने प्रतिनिधियों से स्नेहपूर्ण बात की और सामूहिक फोटो खिंचवायी। उन्होने अलग-अलग तौर पर शिनच्यांग स्वायत्त प्रदेश तथा सम्बंधित विभागों, विभिन्न प्रिफेक्चरों के जिम्मेदार व्यक्तियों और पुराने कामरेडों के प्रतिनिधियों, शिनच्यांग उत्पादन और निर्माण कॉर्प्स के नेतागण, शिनच्यांग की सहायता कर रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधियों, राजनीति व कानून विभाग तथा पुलिस के प्रतिनिधियों, धार्मिक जगत के देश भक्तों तथा बुनियादी स्तर पर धार्मिक कार्य में लगे कर्मचारियों से भेंट की।

शी चिनफिंग ने उरुमुची स्थित सेना के कर्नल, सीनियर ऑफिसरों और ज़मीनी स्तर के प्रगतिशील मॉडल व कर्मचारियों से भी भेंट की और सीपीसी केंद्रीय कमेटी व केंद्रीय फौजी आयोग की ओर शिनच्यांग स्थित सभी आफिसरों व जवानों का अभिवादन किया।

滚动至顶部